जबलपुर रेल मंडल में की गई QR कोड की शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

जबलपुर रेल मंडल में की गई QR कोड की शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

प्रेषित समय :17:55:10 PM / Wed, Nov 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व पर जबलपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा मंडल के जबलपुर, मदन महल, कटनी, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, सतना, मैहर, रीवा, दमोह, सागर सहित सभी स्टेशनों के आरक्षण एवं अनारक्षित खिडकियों पर रेलवे द्वारा यात्री सुविधा के तहत QR कोड लगाये गये है जिससे यात्री अपनी टिकट का भुगतान डिजिटल माध्यम से कर सकते हैं.

डिजिटल पेमेंट करने से यात्रियों को चिल्लर की एवं शीघ्र भुगतान कर अनारक्षित खिड़कियों की लाइन में लगने की समस्या से भी बच सकेंगे. मंडल के प्रमुख 22 स्टेशनों पर ्रञ्जङ्करू मशीन की सुविधा भी दी गयी है जिसमे डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध हैं ढ्ढ इसी प्रकार मंडल के 11 स्टेशनों पर पार्सल कार्यालय में भी QR कोड डिस्प्ले की सुविधा दी गयी है. उक्त सुविधाओं का यात्रियों द्वारा उपयोग किया जा रहा हैं एवं रेलवे की इस पहल की सराहना की जा रही है. सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने मंडल के सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-