संविधान की कॉपी हाथ में लेकर प्रियंका गांधी ने ली शपथ, राहुल ने गेट पर रोककर कहा लेट मी टेक योर फोटो, गांधी परिवार के तीनों सदस्य संसद में..

संविधान की कॉपी हाथ में लेकर प्रियंका गांधी ने ली शपथ

प्रेषित समय :13:35:41 PM / Thu, Nov 28th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. केरल के वायनाड से चुनाव जीतकर प्रियंका गांधी आज पहली बार लोकसभा पहुंचीं. जहां पर उन्होने संविधान की कॉपी लेकर हिन्दी में पद की शपथ ली. प्रियंका जब संसद पहुंचीं तो कांग्रेस नेताओं ने बाहर ही उनका स्वागत किया. सदन में एंट्री से पहले भाई राहुल ने उन्हें रोका और कहा स्टॉप, स्टॉप, स्टॉप, लेट मी ऑलसो टेक योर फोटो. रुको, रुको, रुको, मुझे भी तुम्हारी फोटो लेने दो.

इस मौके  पर पहली बार गांधी परिवार के 3 सदस्य मौजूद रहे. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल यूपी के रायबरेली से व प्रियंका केरल के वायनाड से सांसद हैं. जबकि सोनिया राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. वे केरल की प्रसिद्ध कसावु साड़ी प्लेन ऑफ वॉइट कलर साड़ी पहने पहुंची, जिसमें गोल्डन बॉर्डर रहा. साड़ी के रॉयल वर्जन में इस बॉर्डर को असली सोने के धागे से तैयार किया जाता है. एक साड़ी बनाने में 3 से 5 दिन लगते हैं और कीमत 5000 से 5 लाख तक होती है. गौरतलब है कि प्रियंका केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर आई हैं. राहुल गांधी ने रायबरेली व वायनाड दोनों जगह से लोकसभा चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वहां से कैंडिडेट बनाया. यह प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था. भाजपा ने उनके खिलाफ नाव्या हरिदास को उतारा था. उन्होंने वोट से जीत दर्ज की है.

प्रियंका के पास 12 करोड़ व पति वाड्रा के पास 65 करोड़ रुपए की संपत्ति है-

चुनावी हलफनामे में प्रियंका गांधी ने 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी. उनके पास 4.24 करोड़ रुपए की चल व 7.74 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियां है. प्रियंका ने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का भी ब्योरा दिया था. वाड्रा के पास कुल 65.54 करोड़ रुपए की संपत्ति है. जिसमें से चल संपत्तियां 37.9 करोड़ रुपए और अचल संपत्तियां 27.64 करोड़ रुपए की हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-