नाइजीरिया में हादसा: 200 लोगों को ले जा रही नाव नदी में पलटी, 27 की मौत, 100 से अधिक लापता

नाइजीरिया में हादसा: 200 लोगों को ले जा रही नाव नदी में पलटी

प्रेषित समय :13:23:21 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अबुजा. नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में नाइजर नदी में शुक्रवार को एक नाव डूबने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता हैं. अधिकारियों के मुताबिक, नाव में लगभग 200 यात्री सवार थे जो कोगी राज्य से पड़ोसी राज्य नाइजर जा रहे थे. नाइजर राज्य आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा के अनुसार, बचाव दल ने शुक्रवार शाम तक नदी से 27 शवों को निकाल लिया है. स्थानीय गोताखोर अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.

हालांकि हादसे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. नाइजीरिया के दूरदराज इलाकों में नावों का इस्तेमाल यात्रा का प्रमुख साधन है, लेकिन अक्सर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है. नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के संचालन के प्रभारी जस्टिन उवाज़ुरुओनी के अनुसार, बचाव दल को नाव के ठीक ठिकाने का पता लगाने में काफी मुश्किल हुई.

नाइजीरिया में नाव हादसे आम हैं. अधिकांश हादसे क्षमता से अधिक लोगों को ले जाने, नावों की खराब स्थिति और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण होते हैं. अक्सर लोग यात्रा के दौरान लाइफ जैकेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-