नई दिल्ली. नाइजीरिया के नाइजर राज्य में पेट्रोल से भरे एक टैंकर में भीषण धमाका हो गया. दरअसल मवेशियों से लदे एक ट्रक और पेट्रोल टैंकर में टक्कर हो गई. यह टक्कर हाईवे पर हुई और वो भी आमने-सामने.
इससे कुछ ही देर में पेट्रोल टैंकर में आग लग गई और उसके बाद जोर का धमाका हो गया. धमाका इतना भीषण था कि उसके चपेट में दो अन्य व्हीकल्स भी आ गए. इस हादसे में पहले 48 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन अब मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है.
अब तक 52 लोगों की मौत
नाइजीरिया के नाइजर राज्य में रविवार को जानवरों से लदे ट्रक और पेट्रोल टैंकर में हुई टक्कर के कारण हुए धमाके के चलते अब तक 52 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.
50 मवेशी भी मारे गए
पेट्रोल टैंकर और मवेशियों से लदे ट्रक के बीच टक्कर होने से हुए धमाके मे सिर्फ इंसानों की ही नहीं, मवेशियों की भी जान गई. इस हादसे में 50 मवेशी मारे गए.
मामले की जांच शुरू
पुलिस और संबंधित अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह टक्कर किस वजह से हुई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-