रेलवे न्यूज: रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 31 जनवरी 2025 तक की गई रद्द

रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 31 जनवरी तक रद्द

प्रेषित समय :18:47:42 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल पर ब्रिजों के अनुरक्षण कार्य के कारण इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को एहतियातन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा ने बताया है कि इस कार्य के दौरान जबलपुर रेल मंडल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 36-36 ट्रिप और निरस्त रहेगी.

1- गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 01 दिसंबर-2024 से 31 जनवरी 2025 तक निरस्त रहेगी.

 2- गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से दिनाँक 02 दिसंबर-2024 से 01 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-