अभिमनोज
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के सीकर में ऑनर किलिंग के मामले में युवती के पिता को मौत की सजा दी गई, तो अन्य 10 आरोपितों, जिनमें उनके कुछ रिश्तेदार भी शामिल हैं, को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
खबरों की मानें तो.... प्रेम नामक युवती का गणपत लाल से प्रेम संबंध था, जब 20 अक्टूबर 2019 की रात को युवती अपने प्रेमी से बात कर रही थी, तो उसके पिता रामगोपाल को प्रेम-प्रसंग की जानकारी लग गई, जिसके बाद अगले दिन रामगोपाल ने अपनी बेटी की पिटाई की और गणपत लाल को बुलाने के लिए कहा, युवती के बुलावे पर गणपत लाल अपनी मोटरसाइकिल लेकर सीकर में पेट्रोल पंप पर पहुंचा, जहां से रामगोपाल के रिश्तेदारों ने उसका अपहरण कर लिया और उसे घर लेकर आ गए, जहां युवती और युवक, दोनों के साथ मारपीट की गई, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई, दोनों के शवों को सुनसान क्षेत्र में पहाड़ियों में फेंक दिया.
इसके बाद रामगोपाल ने थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, यही नहीं, यह सदेह भी व्यक्त किया कि- कुछ लोग उसका अपहरण करके ले गए.
उधर, 23 अक्टूबर 2019 को युवक गणपत लाल के भाई ने भी अपने भाई के अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई. इस मामले में जांच के बाद यह साफ हुआ कि यह हत्या का मामला है.
खबर है कि.... अब इस मामले में सीकर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या- 1 ने जहां पिता को मौत की सजा सुनाई, वहीं अन्य 10 आरोपितों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई, जबकि तीन आरोपितों को बरी किया गया!
ऑनर किलिंग के मामले में पिता को मौत की सजा, पुत्री और प्रेमी की हत्या कर शव पहाड़ियों में फेंका!
प्रेषित समय :19:22:59 PM / Sat, Nov 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर