दिल्ली चुनाव पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, AAP का किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, AAP का कोई गठबंधन नहीं होगा

प्रेषित समय :14:07:06 PM / Sun, Dec 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी. आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन पर बड़ा बयान दिया. वीडियो में देखें पूरी स्टोरी.

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर जवाब दिया कि दिल्ली में कोई गठबंधन नहीं होगा. यानी आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. आप किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां एक बार फिर साथ चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने रविवार को साफ कर दिया कि आप का किसी पार्टी से कोई गठबंधन नहीं होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-