दमिश्क. सीरिया में विद्रोही गुटों ने 4 दिन के भीतर अलेप्पो शहर के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला बुधवार को शुरू हुआ था और शनिवार तक आस-पास के गांवों पर कब्जा करते हुए लड़ाकों ने अलेप्पो का बड़ा हिस्सा अपने कंट्रोल में ले लिया. इससे सीरियाई सेना को अपनी पोस्ट से पीछे हटना पड़ा. हमले में कई दर्जन सैनिकों की मौत हो गई. विद्रोहियों ने एयरपोर्ट के साथ शहर के सभी मुख्य इलाकों पर कब्जा कर लिया है.
कब्जा करने के बाद लड़ाके सड़कों पर हवाई फायर करते और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते नजर आए. इसके बाद नागरिकों की सुरक्षा के लिए शनिवार को 24 घंटे तक घरों के भीतर रहने के आदेश दे दिए गए. अब तक इन हमलों में अब तक 300 से ज्यादा लोगों मारे जा चुके हैं, जिसमें से 20 आम नागरिक हैं.
साल 2016 में असद की सेना ने इन विद्रोहियों को अलेप्पो से खदेड़ दिया था. अब 8 साल बाद यहां वापस विद्रोहियों का कब्जा हो गया है. हालांकि, अलेप्पो के उत्तरी हिस्से के कुछ इलाकों पर अभी भी सीरियाई सेना और ईरानी मिलिशिया का कंट्रोल है.
रूस ने सीरियाई सेना की मदद के लिए विद्रोही गुटों के काफिलों और ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. अल-जजीरा के मुताबिक रूस ने दावा किया है कि इन हवाई हमलों में 300 विद्रोही मारे जा चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-