कर्नाटक : सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, 10 से अधिक घायल

कर्नाटक : सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, 10 से अधिक घायल

प्रेषित समय :12:12:02 PM / Mon, Dec 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

तुमकुर. कर्नाटक के तुमकुर शहर के पास सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि 10 से अधिक घायल हो गए.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह सड़क हादसा तुमकुर के पास कल्लंबेला के नजदीक चोक्कनहल्ली पुल के पास बताया जा रहा है. यहां पर सुबह करीब 4 बजे एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त निजी बस गोवा से बेंगलुरु की तरफ जा रही थी. बस चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से बस पलट गई. हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे. तीन महिलाओं की मौत के अलावा 10 अधिक अन्य यात्री घायल हो गए.

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बस पलटने के बाद लोग उसमें से निकलने का प्रयास करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार में रोष का माहौल है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घायलों को इलाज चल रहा है. उनको जिला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे को लेकर कल्लंबेला पुलिस ने स्टेशन मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-