चेन्नई. भारत के प्रमुख आईआईटी में 2024-25 का प्लेसमेंट सीजन शुरु हो चुका है और इस बार आईआईटी मद्रास ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. इस साल, ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट ने आईआईटी मद्रास के एक कंप्यूटर साइंस छात्र को 4.3 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पैकेज ऑफर किया है, जो अब तक किसी भी आईआईटी छात्र को मिला सबसे बड़ा सैलरी पैकेज है.
पैकेज में क्या-क्या शामिल
यह ऑफर एक प्री-प्लेसमेंट ऑफर के तहत दिया गया है. छात्र ने जेन स्ट्रीट में पहले इंटर्नशिप की थी और अब उसे हांगकांग में एक क्वांटिटेटिव ट्रेडर के तौर पर नौकरी मिल रही है. इस पैकेज में बेस सैलरी, बोनस और रीलोकेशन खर्च शामिल हैं, जो कुल मिलाकर 4.3 करोड़ रुपये तक पहुंचता है.
आईआईटी के लिए एक शानदार साल
पहले दिन के प्लेसमेंट सत्र में आईआईटी खरगपुर के छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें 750 से ज्यादा जॉब ऑफर मिले. इस साल सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में नौकरी के सबसे ज्यादा ऑफर मिले.
अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स और बड़े पैकेज
इस दिन के सत्र में Apple, Google, Microsoft, DE Shaw, Glean और कई अन्य शीर्ष कंपनियों ने हिस्सा लिया था. खास बात ये रही कि नौ छात्रों को अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स मिले और 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज मिले. सबसे बड़ा पैकेज था 2.14 करोड़ रुपये!
आईआईटी की ग्लोबल पहचान
इस साल का प्लेसमेंट सीजन यह साबित करता है कि आईआईटी के छात्रों का कौशल और मेहनत वैश्विक कंपनियों के लिए बेहद आकर्षक बन चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-