MP: दमोह में सड़क पर मिला देशी कट्टा चलाने की कोशिश में बच्चे को लगे छर्रे, जबलपुर रेफर, हालत गंभीर

दमोह में सड़क पर मिला देशी कट्टा चलाने की कोशिश में बच्चे को लगे छर्रे

प्रेषित समय :18:36:35 PM / Tue, Dec 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह/जबलपुर. एमपी के दमोह स्थित ग्राम लुहारी हटा में  दोपहर के वक्त हड़कम्प मच गया. जब सड़क किनारे मिला देशी कट्टा उठाकर चलाने की कोशिश में बच्चे के शरीर पर छर्रे लगे. बच्चे को खून से लथपथ हालत में देख परिजनों सहित ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई. बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर बच्चे की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया.

बताया गया है कि ग्राम लुहारी हटा जिला दमोह निवासी वेद पिता स्वामी सिंह उम्र 13 वर्ष दोपहर के वक्त अपने घर से खेत जाने साइकल से निकला. इस दौरान वेद को सड़क किनारे देशी कट्टा दिखा तो उसने साइकल रोकी और कट्टा उठाकर देखने लगा. कट्टा को देखने के बाद जब वह चलाने के लिए कोशिश कर रहा था तभी गोली चल गई. जिससे गोली से निकले करीब 40 से ज्यादा छर्रे वेद के शरीर पर लगे और वह सड़क पर ही गिर गया. लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई, इस बीच परिजन भी पहुंच गए. जिन्होने खून से लथपथ बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बालक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. जिन्होने जांच शुरु कर दी है कि आखिर सड़क किनारे अवैध कट्टा कहां से आया है, किसने फेंका है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-