राजस्थान में हृदय विदारक घटना, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या

राजस्थान में हृदय विदारक घटना, एक ही परिवार के चार लोगों ने की आत्महत्या

प्रेषित समय :13:40:58 PM / Wed, Dec 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैता खेड़ी गांव में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे थे. मृतकों की पहचान नागू सिंह (27), उसकी पत्नी संतोष बाई (25), बेटा युवराज (6) और एक साल के बेटे लोकेंद्र के रूप में हुई है. नागू, संतोष और युवराज के शव फंदे पर लटके मिले, जबकि एक साल का बेटा बिस्तर पर मृत मिला.

जानकारी के अनुसार नागू सिंह किसान था, जबकि उसके पिता ट्रक चालक थे और हादसे के समय घर से बाहर थे. चारों शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने शवों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपे जाने के बाद परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. अब मामले में आगे की जांच में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

हालांकि, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर मृतकों के परिजनों से जो बातचीत हुई है, उसके आधार पर जमीन को लेकर कुछ विवाद होने की बात सामने आ रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-