OMG: यूपी में करोड़ों के दहेज की चर्चा, 2.56 करोड़ कैश, 75 लाख की कार

OMG: यूपी में करोड़ों के दहेज की चर्चा, 2.56 करोड़ कैश, 75 लाख की कार

प्रेषित समय :13:46:46 PM / Wed, Dec 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेरठ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का राज है, यहां कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन बहुत ही सजग होता है. वहीं आर्थिक अनियमितताओं पर भी आयकर अधिकारी पैनी निगाह रखते हैं. ऐसे में क्या आप यकीन कर सकते हैं कि किसी निकाह में ढाई से तीन करोड़ कैश बांटे जाएं. इस डिजिटल युग में इतनी बड़ी रकम को नगद ट्रांसफर करने पर भले ही पाबंदी लगी हो, लेकिन क्या इतनी बड़ी रकम शादी जैसे आयोजनों में गिफ्ट के तौर पर दी जा सकती है. अब इसका जवाब तो प्रशासनिक अधिकारी ही दे सकते हैं, लेकिन ऐसी एक घटना के बारे में इस खबर के जरिए जानकारी दे रहे हैं.

मेरठ में एक निकाह के दौरान तकरीबन 3 करोड़ रुपए कैश गिफ्ट किए गए. इसमें अकेले दूल्हे को 2.56 करोड़ नगद दिए गए, बड़े- बड़े सूटकेसों में नोट भरकर दूल्हे के सुपुर्द किए गए. वहीं निकाह पढ़ाने वाले काजी को 11 लाख की रकम दी गई. वहीं जूता चुराने वाली सालियों 11 लाख नगद राशि दी गई. 8 लाख रुपये मस्जिद बनाने के लिए भी दिए गए हैं.
 
लग्जरी कार के लिए दिए गए 75 लाख

वायरल वीडियो में जब दूल्हे को रकम सौंपी जा रही है तो एक लड़की पक्ष का एक जिम्मेदार शख्स को बोलते सुना जा सकता है कि 2 करोड़ 56 लाख में 75 लाख लगजरी गाड़ी के लिए हैं. वो कहता है कि यदि वर पक्ष चाहे तो पूरी रकम को गिन सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-