WCREU: ओपीएस की भांति यूपीएस को बेहतर बनाने तक चैन से नहीं बैठेंगे: काम. मुकेश गालव

WCREU: ओपीएस की भांति यूपीएस को बेहतर बनाने तक चैन से नहीं बैठेंगे: काम. मुकेश गालव

प्रेषित समय :16:55:43 PM / Wed, Nov 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा/जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री का. मुकेश गालव ने कहा है कि एनपीएस की जगह ओपीएस के लिए जो संघर्ष एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू ने शुरू किया था, उसके परिणामस्वरूप 80 प्रतिशत सफलता यूपीएस के रूप में मिली है.

कामरेड गालव ने कहा कि लेकिन जो 20 प्रतिशत लाभ ओपीएस की तरह मिलने से बचा है, जिसमें ओपीएस में पीएफ की राशि जो कर्मचारी के मासिक वेतन से सेवानिवृति तक काट कर पीएफ खाते में कराया जाता था, जिसका भुगतान कर्मचारी को सेवानिवृति पर प्रभावी ब्याज सहित भुगतान कर दिया जाता था, परन्तु यह प्रावधान वर्तमान यूपीएस में नहीं है.

जिसके लिये डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ यूपीएस में जमा राशि को कर्मचारी की सेवानिवृति के समय ब्याज सहित भुगतान करवाने के लिये संघर्ष कर रही है. जिसको निश्चित रूप से सरकार से लड़ाई लड़ कर प्राप्त कर लिया जायेगा. तब तक डब्ल्यूसीआरईयू/एआईआरएफ का संघर्ष यूपीएस को ओपीएस से भी बेहतर बनाने तक जारी रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-