अयोध्या. यूपी के अयोध्या में राम कथा पार्क में रामायण मेला का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले याद कीजिए 500 साल पहले बाबर के आदमी ने अयोध्या कुंभ में क्या किया था, संभल में भी वही हुआ और बांग्लादेश में भी वही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और उनका डीएनए एक ही है. यदि कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है तो वही तत्व यहां भी इस बारे में बात करने वाले ऐसे हैं, जिनके पास विदेश में संपत्ति है भाग जायेंगे और दूसरों को यहां मरने के लिए छोड़ देंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक बार फिर अयोध्या आध्यात्मिक व सांस्कृतिक रूप से वैश्विक शहर के रूप में नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है. याद रखें कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से इस साल जनवरी में भगवान राम 500 साल बाद फिर से मंदिर में विराजमान हुए हैं. जो कोई भी भगवान राम और माता जानकी का सम्मान नहीं करता, चाहे वे आपके कितने भी प्रिय क्यों न हों, उसे दुश्मन की तरह त्याग देना चाहिए. इसीलिए राम भक्तों ने 1990 में नारा दिया था, जो राम का नहीं हमारे किसी काम का नहीं.
राजनीति में डॉ राम मनोहर लोहिया आदर्शों के प्रतीक माने जाते हैं. आज की राजनीति में सच्चा समाजवादी स्वतंत्र है संपत्ति व बच्चों के प्रति लगाव से हालांकि आज के समाजवादी परिवारवादी बन गए हैं. अपराधियों व गुंडों के संरक्षण के बिना उनकी हालत पानी के बिना संघर्ष कर रही मछली की तरह हो जाती है... वे लोहिया के नाम पर राजनीति तो करते हैं लेकिन उनके एक भी आदर्श को नहीं अपना पाते हैं. सीएम ने लगे हाथ स्वयं की आस्था का भी इजहार किया. साथ ही कहा कि हमने प्रभु राम को आदर्श माना है. उनके आदर्श से कुछ भी ले सके तो जीवन धन्य हो जाएगा. आज जब लोग छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मारने-मरने पर उतारू रहते हैं तो श्री राम का आदर्श हमारा मार्गदर्शन करता है. पिता की आज्ञा मानकर उन्होंने क्षण भर की भी देरी किए बिना अयोध्या के राज्य का परित्याग कर दिया और स्वयं वन को चले गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-