MP: नेता प्रतिपक्ष सिंघार बोले, क्या पापा बांग्लादेशी हिन्दुओं को नहीं बचा सकते, प्लेन तैयार करें कांग्रेस भी कूच करने तैयार है

MP: नेता प्रतिपक्ष सिंघार बोले, क्या पापा बांग्लादेशी हिन्दुओं को नहीं बचा सकते

प्रेषित समय :17:29:30 PM / Thu, Dec 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जा रहे है. इस मामले में एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा व आरएसएस पर हमला बोला है. भोपाल में नेता प्रतिपक्ष ने अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि हिंदुस्तान में प्रदर्शन करने से क्या होगा, क्या बांग्लादेश हमारे देश से बड़ी महाशक्ति हो गया, पीएम प्रधानमंत्री मोदी हैं तो क्यों नहीं निर्णय लेना चाहते.

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मैं यहां के हिंदुओं से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री अगर चाहें तो वहां के हिंदुओं को बचा सकते हैं. जब आप यूक्रेन व रशिया की बात कर रहे थे, उस समय के वायरल वीडियो सभी ने देखे, जब कहा गया कि पापा ने युद्ध रुकवा दियाए तो पापा क्या बांग्लादेश के हिंदुओं को नहीं बचा सकते. श्री सिंघार ने यह भी कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी साथ है, चलिए कब चलना है, प्लेन से हम लोग चलने के लिए तैयार हैं. कब बांग्लादेश को कूच करना है.

लेकिन मुझे नहीं लगता कि सिर्फ हिंदुओं के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा बांग्लादेश के मुद्दे पर कुछ करेगी. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदर्शन देश में क्यों, बांग्लादेश की लड़ाई है. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से हटकर बांग्लादेश बनाया था. इसमें भारत की भूमिका थी, एक कूटनीति थी, जो आज हमें समझ आती है. लेकिन आरएसएस शिशु मंदिर में आज भी अखंड भारत का नक्शा दिखाता है तो क्या अखंड भारत की आरएसएस को चिंता नहीं है. बांग्लादेश को जब अपना हिस्सा मानते हो, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर ऐसे आक्रमण हो रहे हैं, तो हिंदुओं की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस के लोग और मोदी क्यों चुप हैं. क्या कारण है क्या कोई साथ नहीं दे रहा है.

सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है-

सिंघार के बयान पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि यह वही कांग्रेस है. जब इस देश की सेना पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करती है. तो इनके पेट में दर्द होता है. यह सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते हैं. यह वही कांग्रेस है, जिसके राज में चाइना ने हमारी हजारों हेक्टेयर जमीन हड़प ली. कांग्रेस के नेता तत्कालीन प्रधानमंत्रियों के रूप में हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे. यह वही कांग्रेस है जिसने चाइना की कम्युनिस्ट पार्टी से एमओयू किया है. इनकी तो गलबइयां सदैव देश विरोधियों के साथ रहीं. इन्होंने देश के हितों को ताक पर रखकर समझौते किए. अपने राजनैतिक व आर्थिक लाभ प्राप्त किए. आज सिर्फ देश व प्रदेश को बदनाम करने के लिए इस तरह की हलकी बयानबाजी करते हैंए जो निंदनीय है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-