पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में ठंड का असर दिनों दिन तेज होता जा रहा है. रात का तापमान 6 डिग्री नीचे गिर गया. वहीं जबलपुर, भोपाल सहित दस शहरों में पारा दस डिग्री से कम है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो अभी 4 दिन तेज ठंड के आसार नहीं है लेकिन दिसम्बर माह में मौसम करवट लेगा और कड़ाके की ठंड पडऩे के आसार है.
यदि मध्यप्रदेश की बात की जाए तो तापमान 6 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, उज्जैन में 11 डिग्री दर्ज किया गया है. इंदौर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है, यहां पर सुबह के वक्त विजिबिलिटी 11200 मीटर रही इसके बाद मौसम साफ रहा. हमेशा की तरह सबसे कम तापमान पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 5.6 डिग्री रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर- भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म गया है. जिसके चलते ग्वालियर-चंबल में बारिश होने के आसार नहीं हैं.
उत्तरी हवाओं की रफ्तार कम होने से अगले तीन-चार दिन ठंड का असर कम ही रहेगा. यानि नवम्बर के आखिरी दिनों में ठंड तेज नहीं होगी. यदि जबलपुर व भोपाल के मौसम को देखे तो यहां पर रात में तापमान दस डिग्री सेल्सियस से कम रहा. जबलपुर में 9.9 डिग्री व भोपाल में 9.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 7.3 डिग्री, मंडला में 7.8 डिग्री, शाजापुर 8.6 डिग्री, उमरिया में 9.3 डिग्री, राजगढ़ में 9.6 डिग्री व नौगांव में तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह छिंदवाड़ा, बैतूल, रीवा, खरगोन, टीकमगढ़, रायसेन व गुना में पारा 12 डिग्री से कम रहा. बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 13.7 डिग्री, ग्वालियर में 12.1 डिग्री व उज्जैन में पारा 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-