नई दिल्ली. शाहदरा के गीता कॉलोनी स्थित रानी गार्डन में गुरुवार सुबह करीब 2:25 बजे भीषण आग लग गई, जिससे कई झुग्गियां और आसपास के टायर व स्क्रैप गोदाम जलकर राख हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल विभाग को 12 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत करनी पड़ी। दमकलकर्मी अभी भी आग पर पूरी तरह काबू पाने और उसके फैलाव को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 7-8 झोपड़ियां पूरी तरह जल गई हैं, जबकि आसपास के गोदामों में रखे टायर और स्क्रैप सामग्री को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अब तक किसी इंसानी हताहत की खबर नहीं है, लेकिन कई पालतू बकरियों के जलने की पुष्टि हुई है। राहत और बचाव कार्य के तहत निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान:- झुग्गी में रहने वाले संपत ने बताया, "सुबह 2 बजे तक सब सामान्य था। अचानक आग भड़क उठी। हमारी कुछ पालतू बकरियां जलकर मर गईं, और गोदाम में रखा सारा सामान भी राख हो गया।" वहीं, स्थानीय निवासी गौरव ने कहा, "हमें अब तक आग लगने की वजह नहीं पता चली है। झुग्गियों में 400 से ज्यादा घर थे, जिनमें से कई पूरी तरह जल चुके हैं।" एक अन्य महिला ने बताया, "हमारी झुग्गी में जो भी सामान था, सबकुछ आग की भेंट चढ़ गया। अब हमारे पास कुछ नहीं बचा।"
अधिकारियों ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इस हादसे ने झुग्गीवासियों को बड़ा झटका दिया है, जिनके पास अब सिर छुपाने का कोई ठिकाना नहीं बचा।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-