355 करोड़ रुपए का बिजली बिल देख उड़े उपभोक्ता के होश, सामने आयी ये लापरवाही

355 करोड़ रुपए का बिजली बिल देख उड़े उपभोक्ता के होश

प्रेषित समय :14:52:47 PM / Fri, Dec 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में एक शख्स के पास 355 करोड़ रुपए बिजली का बिल आया है. ये बिल केवल 25 दिन का है. इसके जरिए बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. दरअसल बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही इसके जरिए देखने को मिल रही है. बिजली के बिल को देखकर लवेश गुप्ता की आंखें फटी की फटी रह गई. ऐसे में उन्होंने बिना देरी करें बिजली विभाग के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया. विभाग ने बताया कि ऐसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ है. 16 लोगों के पास इस तरह का गलत बिल पहुंचा है. सभी बिलों को ठीक कर दिया गया है.

इस पूरे मामले को लेकर सिटी एसडीओ सचिन दहिया ने बताया कि जिन लोगों ने अपना बिजली लोड बढ़वाया था, उन्ही के बिजली के बिलों में दिक्कत आई है. इसी के चलते 16 लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन सभी 16 लोगों के बिलों को ठीक कर दिया गया और इस बारे में उन्हें सूचित भी करवा दिया है. सभी गलत बिलों में सुधार कर दिए गए हैं. बिजली के बिल की बड़ी रकम 355 करोड़ रुपये को देखकर लवेश गुप्ता बुरी तरह से घबरा गए. उन्होंने अपनी बात में कहा कि बिजली विभाग को अपनी बिलिंग सिस्टम को और मजबूत करना चाहिए. ताकि आगे चले इस तरह की परेशानी का सामना लोगों को ना करना पड़े.

जल्द लगेंगे घरों में प्रीपेड मीटर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने हाल ही में एक फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले से लाखों लोगों के घर प्रभावित होने वाले हैं. यहां हम बात कर रहे हैं प्रीपेड मीटर की. इस मीटर को इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को पहले से ही रिचार्ज करवाना पड़ेगा. बैलेंस खत्म होने पर बिजली को काट दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-