29 मार्च 2025 को शनि राशि परिवर्तन कर रहे है!
बड़ा परिवर्तन है!शनि का गोचर सबसे अधिक प्रभावित करता है!
1- मेष राशि वालों को साढ़े साती लगेगी!धन, पारिवारिक दिक्क़ते, कार्यों मे रूकावट होना शुरू होगा!
2-सिँह व धनु को ढैया लग रही है!सिँह के लिए आर्थिक व पारिवारिक समस्याए रहेगी!धनु के लिए कार्य क्षेत्र मे दिक्क़ते शुरू होंगी
3- कर्क राशि -वृश्चिक राशि राहत अनुभव करेंगे!उन्नति होंगी!शनि के दंड से मुक्त हो रहे है!
4-मकर राशि -वालो को लाभ होगा आप साढ़े साती से मुक्त हो रहे है!जीवन मे उन्नति होना शुरू होंगी!
5-मीन के लिए सबसे कष्टकारी रहेगा!कुम्भ राशि वाले भी अभी साढ़े साती मे रहेंगे!
नोट : अब किसे कितना समस्या आएगी यह निर्भर करता है आपकी सम्पूर्ण पत्रिका, दशाए, अष्टकवर्ग व कर्म पर!जिनकी दशाए भी अशुभ हो उनको किसी विद्वान् का मार्गदर्शन तुरंत प्रभाव से आवश्यक है!
29 मार्च 2025 को शनि राशि परिवर्तन कर रहे
प्रेषित समय :19:27:41 PM / Fri, Dec 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर