कानपुर. पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला. घटना अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. चीख सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो दोनों के लहूलुहान शव देख पुलिस को सूचना दी. सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए. बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
सिरसाकलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी कुंवर सिंह उर्फ ललोल (32) नोएडा में रहकर मजदूरी करता है. जबकि उसकी 30 वर्षीय पत्नी आरती दो बच्चों के साथ गांव स्थित घर पर रहती थी. गुरुवार शाम आरती ने अपने प्रेमी चुर्खी थाना क्षेत्र के टिकावली गांव निवासी छविनाथ उर्फ छक्की (33) को बुला लिया.
कमरे में दोनों को इस हाल में देख खोया आपा
इसी दौरान अचानक उसका पति कुंवर सिंह नोएडा से वापस आ गया और उसने दोनों को कमरे में एक साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इससे गुस्साए कुंवर ने घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी. चीख-पुकार सुन परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी मौके से भाग गया. परिजनों ने बताया कि वह करीब चार महीने से नोएडा में था और घर नहीं आया था. लेकिन वह अचानक ही घर पहुंच गया. इसकी पत्नी को कोई जानकारी नहीं थी.
तीन महीनों से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
बताते हैं कि महिला व उसके प्रेमी का पिछले तीन महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी पर पहुंचे मृतका आरती के रामपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव निवासी भाई धर्मेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलन एकत्रित किए. एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने दोनों की हत्या की है. रिपोर्ट दर्जकर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
चार माह से टिकरी में रह रहा था आरती का प्रेमी
चुर्खी थाना क्षेत्र के टिकावली गांव निवासी छविनाथ की भतीजी रागिनी देवी टिकरी गांव के ही निवासी झाम सिंह से ब्याही थी. छविनाथ की शादी नहीं हुई थी. इससे वह अक्सर टिकरी गांव में अपनी भतीजी व दामाद के यहां आता जाता रहता था. ग्रामीणों की मानें तो पिछले चार माह से वह टिकरी गांव में ही रहने लगा था. इसी बीच भतीजी के घर आरती के आने-जाने से उसकी दोस्ती आरती से हो गई थी. आरती का पति कुंवर सिंह चार माह से नोएडा में था. आरती दो बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी. इससे प्रेम संबंध कायम होने पर वह मौके का फायदा उठाकर अक्सर आरती के घर आता-जाता रहता था. उसकी फोन पर भी खूब बातें होती थीं. कुंवर सिंह को भी इस बात की जानकारी हो गई थी. इस पर वह कई बार आरती को मना भी कर चुका था, लेकिन आरती मानने को तैयार नहीं थी. इसलिए कुंवर सिंह ने अचानक आने की योजना बनाई और वह गुरुवार की शाम अचानक घर पहुंचा. जहां आरती अपने प्रेमी छविनाथ के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. इससे उसका खून खौल उठा और उसने कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी.
पैसों की चमक से आरती हो गई थी प्यार में अंधी
चुर्खी थाना क्षेत्र के टिकावली गांव छविनाथ छह भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी शादी नहीं हुई थी. इससे अपने हिस्से में पड़ने वाली कुछ जमीन उसने बेच दी थी और वह चार माह से टिकरी गांव में अपनी भतीजी के पास रह रहा था. वह शराब पीने का लती था. इससे वह दूसरे मोहल्ले के लोगों के संपर्क में आ गया. तभी उसकी मुलाकात भतीजी और कुछ लोगों के माध्यम से आरती से हुई तो आरती उसके पैसों की चमक से पिघल गई और वह उसके प्रेम करने लगी. पति के न होने पर वह अक्सर उसे अपने घर बुलाने लगी थी. इसकी जानकारी जब गांव में फैली तो किसी ने पति को भी दे दी थी.
चार माह पहले आरती के दूसरे प्रेमी से हुआ था विवाद
आरती का इससे पहले भी गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तब कुंवर सिंह गांव में ही रहकर मजदूरी करता था. एक दिन उसने वीडियो कॉल करते समय आरती को देख लिया था. इसके बाद उसने युवक से आरती से बात न करने की बात कही तो दोनों में विवाद हो गया और कुंवर सिंह ने युवक के साथ मारपीट कर दी. पत्नी ने जब बात नहीं मानी तो वह नोएडा चला गया. इसके बाद छविनाथ आरती के संपर्क में आया और दोनों में प्रेम हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-