पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में श्रमिक दम्पति के बीच पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ा हो गया. जिससे गुस्साई महिला उषा मार्को घर से निकली और कछपुरा ब्रिज से छलांग लगा दी. हादसे में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई, खबर मिलते ही यादव कालोनी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल महिला उषा उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
बताया गया है कि डिंडौरी निवासी दिनेश मार्को अपनी पत्नी उषा के साथ काम के सिलसिले में जबलपुर आ गए. यहां पर गुलौआ चौक के पास रहकर मजदूरी करते रहे. दोनों के मजदूरी करने से परिवार का भरण पोषण होता रहा. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण दोनों परेशान रहे, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा होता रहा. बीती देर रात दिनेश क ाम से घर आया जिसपर पत्नी ने नाराजगी जाहिर की. दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और देर रात ही उषा घर से निकली और कछपुरा ब्रिज से रेलवे ट्रेक पर छलांग लगा दी.
हादसे में उषा मार्को के शरीर पर गंभीर चोटें आई. इस बात की खबर मिलते ही यादव कालोनी चौकी पुलिस पहुंच गई, जिन्होने महिला को खून से लथपथ हालत में मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उषा मार्को की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. मेडिकल अस्पताल में महिला की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. जिसके देखते ही पुलिस ने महिला के परिजनों व रिश्तेदारों को सूचना पहुंच दी है. वही पुलिस को पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-