MP: जबलपुर में बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ भड़का आक्रोश, हजारों लोग सड़कों पर आए..!

जबलपुर में बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ भड़का आक्रोश

प्रेषित समय :16:20:59 PM / Wed, Dec 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आक्रोश भड़क गया है. आज हिंसा व अत्याचार के विरोध में मालवीय चौक पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया. सनातन चेतना मंच के तहत 2 हजार से ज्यादा लोग प्रदर्शन में शामिल हुए, जिन्होने जमकर नारेबाजी की.

बताया गया है कि साधु संतों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मालवीय चौक से करमचंद चौक, नया मोहल्ला होते हुए रैली के रुप में घंटाघर तक पहुंचे. जो रास्ते भर हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन भी बजा रहे थे. इस दौरान सुरक्षा दस स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, घंटाघर पर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को साधु संतों की मौजूदगी में सैकड़ो लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा और इसके बादा रैली का समापन किया गया है. इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक अजय बिश्नोई, विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, महापौर जगत बहादुर अन्नू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व शहर के विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोग शामिल रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-