पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक बार फिर मौसम करवट लेगा. जिसके चलते जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरियाए शहडोल व सिंगरौली में होने के आसार है. वहीं भोपाल, इंदौर व उज्जैन में ठंड का असर रहेगा, ग्वालियर व चम्बल संभाग में बर्फीली हवाएं चलेगी.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो पश्चिम विक्षोभा के कारण उत्तरी क्षेत्रों व पहाड़ों में मौसम के बदलावा होने की संभावना है, जिसके चलते पहाड़ी पर बर्फबारी भी हो सकती है. ऐसा होने पर बर्फ पिघलने के बाद बर्फीली हवाएं प्रदेश तक पहुंचेगी. इसके साथ ही पूर्वी हिस्से में बारिश होने के आसार है. पूर्वी हिस्से में जहां बारिश और बादल रहेंगे, वहीं उत्तर व पश्चिमी हिस्से में ठंड का असर बढ़ जाएगा. बर्फीली हवाएं ग्वालियर-चंबल में सीधे आएंगी, जिससे यह ठिठुरन हो सकती है.
वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी तेज ठंड का असर रहेगा. गौरतलब है कि तीन-चार दिन राहत मिलने के बाद प्रदेश के शहरों में रात का तापमान फिर कम हुआ है. बीती रात कुछ शहरों में रात का तापमान दस डिग्री के नीचे रहा. शहडोल, नौगांव में 8 डिग्री, सिंगरौली व रीवा में 8.2 डिग्री, सतना चित्रकूट और शिवपुरी के पिपरसमा में 8ण्5 डिग्रीए राजगढ़ में 9 डिग्रीए टीकमगढ़ में 9.1 डिग्री, खजुराहो में 9.2 डिग्री, उमरिया में 9.4 डिग्री, पचमढ़ी में 9.6 डिग्री व सतना में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुना, सीधी, रायसेन व मंडला में तापमान 12 डिग्री से नीचे ही रहा. यदि बड़े शहरों की बात की जाए तो भोपाल में 11.2 डिग्री, इंदौर में 16.3 डिग्री, ग्वालियर में 10.1 डिग्री, उज्जैन में 13.8 डिग्री व जबलपुर में 11.1 डिग्री दर्ज किया गया.
20 दिसंबर से तेज ठंड का दौर-
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी 15 दिसम्बर तक मौसम में ऐसा उतार-चढ़ाव होता रहेग, कभी तेज ठंड तो कभी बारिश तो कभी बादल छाएं रहेगें. लेकिन 20 दिसम्बर के बाद तेज ठंड का दौर शुरु हो जाएगा जो जनवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा. इन दिनों में सर्द हवाएं भी चलेगी. सबसे ज्यादा ठंड उज्जैन, ग्वालियर-चंबल संभाग में रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-