जबलपुर. एमपी के जबलपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर काम के दौरान एक क्रेन का हुक टूट गया. दो कर्मचारियों पर लोहे की प्लेट गिर गई. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. एक गंभीर घायल है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों कर्मचारी पश्चिम बंगाल के रहने हैं.
घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है. गोसलपुर में रेलवे स्टेशन के पास फ्लाईओवर का बीते एक साल से निर्माण चल रहा है. शुक्रवार 6 नवम्बर की दोपहर को जिस दौरान क्रेन की मदद से लोहे की भारी भरकम प्लेट उठाने का काम चल रहा था, उस दौरान अचानक ही क्रेन का हुक टूट गया.
गोसलपुर थाना के खजूरी घुटना ग्राम में बीते एक साल से फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. काम लगभग आधा हो चुका है. 20 से अधिक कर्मचारी एक साल से फ्लाई ओवर ब्रिज में काम कर रहे हैं.
दरअसल, गोसलपुर थाना के खजूरी घुटना ग्राम में बीते एक साल से फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है. काम लगभग आधा हो चुका है. शुक्रवार की शाम करीब 3 बजे मजदूर राहुल पाल अपने साथी हिरेंद्र पाल के साथ क्रेन के पास काम कर रहा था. जिस दौरान क्रेन की मदद से लोहे की प्लेट उठाई जा रही थी, उसी दौरान क्रेन के आगे का हुक टूट गया, जिसके चलते नीचे काम कर रहा है मजदूर राहुल उसमें दब गया और उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद घायल हिरेंद्र का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शी और मौके पर मौजूद कर्मचारी प्रदीप कुमार ने बताया कि राहुल, हिरेंद्र सहित करीब 20 से अधिक कर्मचारी एक साल से फ्लाई ओवर ब्रिज में काम कर रहे थे. साथी कर्मचारी ने बताया कि लोहे की प्लेट से शटरिंग की जा रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ है.
गाडर के बीच में लोहे की प्लेट लगाई जा रही थी
प्रदीप कुमार ने बताया कि गोसलपुर के पास रोड के बीच में फ्लाई ओवर ब्रिज बन रहा है, जिसके लिए लोहे की बड़ी-बड़ी गाडर लगाई जा रही थी. गाडर के बीच में लोहे की प्लेट लगाई जा रही थी. क्रेन की मदद से जैसे ही कर्मचारी ने लोहे की प्लेट उठाई, तभी 40 से 50 किलो की प्लेट कर्मचारी राहुल और हिरेंद्र के ऊपर गिर गई. जिसके चलते वह उसमें दब गया. घटना के बाद साथी कर्मचारी दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-