JABALPUR: दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा हू, आपके खिलाफ गिरफ्तार वारंट निकला है, सायबर ठग ने रिटायर्ड फैक्टरी कर्मी से ठगे 11.75 लाख रुपए

दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा हू, आपके खिलाफ गिरफ्तार वारंट निकला है

प्रेषित समय :17:01:49 PM / Sun, Dec 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित संजय नगर जेडीए कालोनी नरसिंह नगर रांझी निवासी एन्थोनी प्रकाश सायबर ठगी का शिकार हुए है. ठग ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एन्थोनी प्रकाश से 11 लाख 75 लाख रुपए अलग अगल बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए. पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार संजय नगर जेडीए कालोनी नरसिंह नगर रांझी निवासी एन्थोनी प्रकाश ग्रे आयरन फैक्टरी से चार्जमेन के पद से रिटायर्ड हुए है. एक दिसम्बर को एन्थोनी प्रकाश के मोबाइल पर सुबह 8. 30 बजे के लगभग अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर कहा कि मैं दिल्ली क्राईम ब्रंाच से बोल रहा हॅू आपके द्वारा मनी लाण्डिं्रग की गई है जिस वजह से आपके नाम की गिरफ्तारी वारंट निकला है आपको मामला रफा दफा करने का कुछ पैसे जमा करने होगें.

इसके बाद व्हाटस एप्प नम्बर से वीडियो कॉलिंग करके उसे तथा एन्थोनी प्रकाश व उनकी पत्नी को धमकी दी जाने लगी. ठग द्वारा एकाउण्ट नम्बर पर पैसे डालने के लिये कहा किया, जिसपर एन्थोनी प्रकाश ने 2 व 3 दिसम्बर को भारतीय स्टेट बैंक खाता से मस्ताना चौक से एनईएफटी के माध्यम से 175000 रूपए व 10 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद और रुपए की मांग की गई. लेकिन एन्थोनी प्रकाश ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने धारा 318 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-