MP: भाजपा नेता पर रेप का प्रकरण दर्ज, रिश्ते की भतीजी के साथ 4 साल से कर रहा बलात्कार

MP: भाजपा नेता पर रेप का प्रकरण दर्ज, रिश्ते की भतीजी के साथ 4 साल से कर रहा बलात्कार

प्रेषित समय :19:27:26 PM / Mon, Dec 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, विदिशा. एमपी के विदिशा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी खड़ेर पर रिश्ते की भतीजी ने चार से धमकी देकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. मामले में नटेरन पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीमें योगेन्द्र सोलंकी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

पुलिस को अपनी शिकायत देते हुए पीडि़ता ने बताया कि बासौदा निवासी योगेन्द्र सोलंकी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष है. जिनका खेती-बाड़ीद के सिलसिले में गांव आना-जाना होता रहा. करीब चार साल पहले योगेन्द्र सोलंकी घर आए, उस वक्त युवती के माता-पिता व भाई काम से बाहर गए थे. योगेन्द्र ने परिजनों के बारे में पूछताछ की तो युवती ने बताया कि सब काम से गए है.

इतना सुनते ही योगेन्द्र सोलंकी ने धमकी देते हुए युवती के साथ दुष्कर्म किया. यहां तक कि धमकी दी कि ये बात किसी को बताई जो माता-पिता व भाईयों की हत्या करा देगें. युवती ने डर के कारण किसी को इस बारे में नही बताया. इसके बाद से योगेन्द्र सोलंकी जब भी गांव आते तो युवती को धमकी देते हुए शारीरिक संबंध बनाते रहे. युवती ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि एक बार किसी काम से बासौदा गई थी, इस बात की खबर मिलते ही योगेन्द्र पहुंच गए और जबरन अपने साथ ले गए और रेप किया. योगेन्द्र सोलंकी की करतूत से परेशान होकर परिजनों ने जानकारी दी. पुलिस ने युवती की शिकायत पर योगेन्द्र सोलंकी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीमें योगेन्द्र सोलंकी को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

जिला अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा-

रेप का आरोप लगने के बाद योगेन्द्र सोलंकी ने पार्टी अध्यक्ष को आज जिला उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा भेज दिया है. उन्होने लिखा है कि मुझपर झूठा प्रकरण  बनाया है, जब तक दोषमुक्त नहीं हो जाता हूं, पार्टी से बाहर रहूंगा. वहीं कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई के साथ ही आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-