कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण की कहानी फर्जी, अपहरणकर्ताओं से सेटिंग करते हुए ऑडियो वायरल

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण की कहानी फर्जी

प्रेषित समय :18:57:50 PM / Tue, Dec 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेरठ. कॉमेडियन व एक्टर सुनील पाल के अपहरण के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया. सुनील पाल की दो ऑडियो वायरल हुई हैं, जिसके बाद यह मामला अपहरण की बजाय पब्लिसिटी स्टंट के किया गया नाटक या कुछ और लग रहा है. हालांकि ये वीडियो ओरिजिनल हैं या फेक, इसकी भी जांच की जानी बाकी है. इनमें सुनील पाल की ही आवाज लग रही है.

पहले ऑडियो में एक व्यक्ति फोन पर सुनील से कह रहा है कि जो आपने कहा हमने कर दिया. अब आप सही नहीं कर रहे हो. इस पर सुनील पाल कह रहे हैं कि मैंने कुछ नहीं किया. मीडिया पीछे पड़ गया तो कुछ ना कुछ तो बताना पड़ता. मैंने कोई कंप्लेंट नहीं की. इस पर सामने वाला व्यक्ति कहता है कि आपने अपनी पत्नी को पहले से नहीं बताया था क्या, उन्होंने कंप्लेंट दर्ज कर दी. इस पर सुनील पाल कहते हैं कि कोई कंप्लेंट नहीं की गई. मीडिया ने साइबर क्राइम वालों से मिलकर यह सब निकाल लिया. अभी अपने आप को बचाओ और अभी मिलने के बारे में कोई बात मत करो.

इसके बाद सुनील पाल ने अपना एक ऑडियो बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि पहले ऑडियो में आवाज उनकी ही है. लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें डरा धमकाकर यह रिकॉर्ड किया है. अपहरणकर्ताओं के पास उनकी सारी डिटेल है. वह परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने जैसा कहा, मैंने बोल दिया.  एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि पुलिस की कई टीमें जांच कर रही हैं. ऑडियो की जांच भी कराई जाएगी. सुनील पाल या उनकी पत्नी के बयान दर्ज करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
 
22 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म

पिछले महीने 22 नवंबर को सुनील पाल की फिल्म कॉफी विद अलोन रिलीज हुई थी. इस फिल्म की निर्माता उनकी पत्नी सरिता पाल है. फिल्म की कहानी सुनील पाल ने लिखी है और खुद ही इस फिल्म में अभिनय किया है. फिल्म को आजाद हुसैन ने निर्देशित किया है. अब सुनील पाल के ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले को इस फिल्म की पब्लिसिटी से जोड़ा जा रहा है.
 
छह संदिग्ध हिरासत में लिए, पूछताछ जारी

वहीं इस घटना के तार बिजनौर से भी जुड़ रहे हैं. इस मामले में संलिप्त बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है. छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी लवी पाल और अर्जुन कर्णवाल समेत चार मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. यह गिरोह पिछले महीने बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का भी अपहरण कर चुका है. इस मामले में शहर कोतवाली में मुश्ताक खान के वकील ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-