MP में एक लाख पदों पर भर्तियां शुरु, उर्जा विभाग में 2573, शिक्षा विभाग में 35357 पोस्ट, 24 दिसम्बर से 23 जनवरी तक कर सकते है आवेदन

MP में एक लाख पदों पर भर्तियां शुरु, उर्जा विभाग में 2573

प्रेषित समय :19:38:34 PM / Tue, Dec 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में एक लाख पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऊर्जा विभाग ने कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 2573 रिक्त पदों के लिए आज विज्ञापन भी जारी कर दिया है. यह भर्ती पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में की जा रही है. इसमें कैंडिडेट्स 24 दिसंबर 2024 से 23 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा था कि  एक लाख पदों पर भर्ती के लिए एमपीपीएससी व कर्मचारी चयन मंडल को रिक्वायरमेंट भेज दी गई है. सीएम के फैसले के तहत विभागों ने भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजने का काम तेज कर दिया है. जल्द ही विज्ञापन निकाले जाने की तैयारी है. शिक्षा विभाग में भी 35357 पद भरे जाएंगे. दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा विभागवार रिक्त पदों की जानकारी मांगे जाने के बाद अब तक 55 हजार 410 पदों की जानकारी सामने आई है, इनमें भर्तियों की तैयारी शुरु कर दी गई है.

ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुसार पदों की भर्ती के प्रस्ताव सबसे पहले भेजने व विज्ञापन जारी कराने का काम किया है. इसी तरह जीएडी में विभागों की ओर से पहुंची रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा 24614 पद स्कूल शिक्षा विभाग में रिक्त हैं. इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग में 6407 व तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास व रोजगार विभाग में 4336 पद रिक्त हैं. वहीं वन विभाग में भी 4088 पद खाली हैं.

गौरतलब है कि सीएम  मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में एक लाख पदों पर भर्ती के लिए फैसला लिया था. सीएम श्री यादव ने दिसंबर माह तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सीएम द्वारा स्वयं ही इसकी समीक्षा की जाएगी, जिसके चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती से संबंधित जानकारी बुलाने व भर्ती प्रक्रिया को लेकर सभी विभागों से रिपोर्ट मांगने का काम तेज कर दिया है. खबर यह भी है कि अभी तक जिन विभागों में पद खाली है उनमें 53 में से कुल 35 विभाग सामने आए हैं.

ये विभाग ऐसे हैं. जहां आउटसोर्स या संविदा के पद से भर्ती करने के बजाय सीधी भर्ती से पद रिक्त पाए गए हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में मोहन सरकार अगले पांच साल में ढाई लाख पदों पर सीधी भर्ती करेगी. सरकार ने तय किया है कि इसके लिए हर साल सरकारी परीक्षा कैलेंडर भी जारी किया जाएगा. संकल्प पत्र 2024 में रोजगार के अवसर को लेकर वित्त विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-