कोटा: दिव्य भारती प्रहरी संगठन द्वारा निर्धन बालिकाओं को शिक्षण सहायता प्रदान की गई

कोटा: दिव्य भारती प्रहरी संगठन द्वारा निर्धन बालिकाओं को शिक्षण सहायता प्रदान की गई

प्रेषित समय :19:06:32 PM / Tue, Dec 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. दिव्यभारती प्रहरी संगठन के तत्वावधान मे राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी विद्यालय भीमगंजमंडी मे शैक्षणिक रिश्ते से गोद ली गई निर्धन बालिकाओं को सहायतार्थ भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया .

दिव्य भारती प्रहरी संगठन के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वधर्म समभाव प्रार्थना के साथ हुआ जिसमे प्रहरी संस्था गीत का समवेत स्वर में गायन हुआ.

कार्यक्रम में शिक्षण सहायता हेतु चुनी गई निर्धन छात्राओ की मासिक स्कूल फीस व परीक्षा हेतु बोर्ड के परीक्षा शुल्क की अनुदान राशि शाला प्राचार्य को भेंट की गई. प्रहरी संस्था के उपाध्यक्ष राम मोहन कौशिक सदस्य राजेन्द्र आर्य, शरद राजकृष्ण, विजय शर्मा, उमेश मेहरा, कृष्ण गोपाल कुशवाह  द्वारा गोद ली गई बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुये उन्हे स्कुल ड्रैस, जूते, मौजे, बैग, पुस्तकें , रजिस्टर, पेंसिल बॉक्स आदि का एक किट सहायतार्थ भेंट किया गया तथा सर्दी के गरम कपड़े स्वेटर, जर्सी, शॉल आदि भी उपलब्ध करवाई गई.

सचिव दीपक शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत परीक्षा मे सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की जिसका उपस्थित लोगों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया.

इस अवसर पर मंजू कौशिक, मंजीत सिंह बग्गा, शिवानी शर्मा, ज्योति शर्मा, डॉ. आकांक्षा, रविशंकर जोशी, सुधीर कुमार, अनिता, अपूर्वा, सरिता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राममोहन कौशिक ने तथा संचालन दीपक शर्मा ने किया. कार्यक्रम के अन्त में शाला प्राचार्या कुसुमलता शर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-