AIRPWF की कोटा में वर्किंग कमेटी की बैठक में अनेक निर्णय, मान्यता चुनाव में डबलूसीआरईयू को जिताने का संकल्प

AIRPWF की कोटा में वर्किंग कमेटी की बैठक में अनेक निर्णय

प्रेषित समय :17:49:10 PM / Tue, Nov 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. राजस्थान के कोटा में एआईआरपीडबलूएफ की वर्किंग कमेटी की मीटिंग यूनियन ऑफिस में संपन्न हुई. कार्यकारी अध्यक्ष आर एन सिंह ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु अपील की. इस मौके पर अनेक निर्णय लिये गये, जिसमें यूनियन के मान्यता चुनाव  में सक्रिय भागीदारी अदा कर विजय दिलाने का संकल्प भी लिया गया.

सचिव डी के अरोड़ा ने दिवाली के अवसर पर सभी की सुख समृद्धि की कामना की और एजेंडा अनुसार चर्चा की. 17 दिसंबर को पेंशनर्स डे मनाने हेतु कार्य योजना तैयार की और विभिन्न समितियों का नामांकन किया. यूनियन की मान्यता के चुनाव में अपनी भूमिका स्पष्ट की और सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु कहा गया. डबलूसीआरईयू कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने अपने संबोधन में  कहा अपने अपने क्षेत्र एवं संपर्क के वर्किंग एम्पलॉइज से वोट हेतु अपील करनी है.

यूनियन महामंत्री मुकेश गालव ने शीर्ष रेल प्रशासन की मजदूर विरोधी गतिविधियों की जानकारी दी तथा वर्किंग और रेलवे पेंशनर्स के हितों के रक्षार्थ यूनियन को सिरमौर जीत दिलाने हेतु सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कहा. अन्य सदस्यों द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए और सकारात्मक सुझाव दिए गए
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-