राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट: 20 हजार नई एमएसएमई यूनिट शुरू होने की उम्मीद, समापन आज

राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट: 20 हजार नई एमएसएमई यूनिट शुरू होने की उम्मीद, समापन आज

प्रेषित समय :15:15:31 PM / Wed, Dec 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राजधानी जयपुर में चल रही राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट से राजस्थान में करीब 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी है. राइजिंग राजस्थान समिट का समापन आज होगा. तीन दिवसीय समिट के अंतिम दिन एमएसएमई कॉनक्लेव का आयोजन हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जयपुर पहुंच चुके है. इसमें 7 हजार उद्यमी के अलावा वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं. इस कॉन्क्लेव के बाद समिट का समापन समारोह होगा.

जानकारी के मुताबिक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आखिरी दिन सुबह 8:30 बजे से अतिथियों का पहुंचना शुरू होगा, जो दो घंटे तक जारी रहा. 10:30 बजे बाद कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी जयपुर पहुंच चुके है. कॉन्क्लेव में धर्मेंद्र प्रधान के भाषण के बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा धन्यवाद स्पीच देंगे. इसके साथ ही समिट का समापन हो जाएगा.

प्रदेश में 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी

राजस्थान सरकार एमएसएमई के लिए अलग से नई नीति भी जारी कर चुकी है. प्रदेश में करीब 20 हजार नई एमएसएमई इकाइयां शुरू होने की उम्मीद जगी है. माना जा रहा है कि समिट के बाद एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) को बड़ा अवसर मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-