नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के समय में बदलाव किया है. रेलवे का दावा है कि यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है.
नई व्यवस्था के मुताबिक, अब एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी, जबकि नॉन-एसी क्लास के लिए यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इससे पहले यह टाइमिंग क्रमश: 9 और 10 बजे की थी.
तत्काल रेलवे टिकट बुक करने की आसान प्रक्रिया
- https://www.irctc.co.in/ पर जाएं और लॉगिन करें.
- यात्रा से जुड़ी जानकारी जैसे कहां से कहां तक, यात्रा की तारीख दर्ज करें.
- तत्काल विकल्प का चयन करें और अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास (एसी या नॉन-एसी) पर क्लिक करें.
- यहां एक फॉर्म खुलेगा जिस पर यात्रियों की जानकारी जैसे नाम, उम्र और पहचान पत्र की डिटेल्स दर्ज करें.
- प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए भुगतान करें और अपना कंफर्म टिकट हासिल करें. टिकट कंफर्म नहीं होने पर राशि वापस मिल जाएगी.