जबलपुर. सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में श्रमिक संगठनों की मान्यता चुनाव की वोटिंग आज 4 नवम्बर बुधवार से प्रारंभ हो गई है. यह मतदान 5 तारीख को भी होगा, जबकि 6 नवम्बर को केवल रनिंग स्टाफ को मतदान का मौका मिलेगा. बात पश्चिम मध्य रेलवे की करें तो यहां पर सुबह 8 बजे से ही रेल कर्मचारियों में मतदान के प्रति जबर्दस्त उत्साह नजर आया. खासकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के चुनाव चिन्ह लेम्प के प्रति रेल कर्मचारियों का रुझान स्पष्ट देखा जा सकता था.
उल्लेखनीय है कि देश के 17 जोनों के कुल 69 डिवीजन में चुनाव हैं. एआईआरएफ लाल झंडे से सम्बद्ध यूनियन सभी जोन/ डिवीजन में चुनाव लड़ रही हैं. रेलवे बोर्ड/भारत सरकार के साथ उसी फेडरेशन को बातचीत/पत्राचार/पीएनएम का अधिकार मिलेगा.जो 17 में से 09 जोनों में जीतेगी.बहुमत किसका आएगा, आप समझ सकते हैं.
डबलूसीआरईयू ने रेल कर्मचारियों से की यह अपील
डबलूसीआरईयू के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने रेल कर्मचारियों से अपील की है कि डबलूसीआरईयू/एआईआरएफ ने मन, वचन और कर्म से रेल कर्मचारियों के लिए 100 वर्षों से संघर्ष, मेहनत मजदूरी और सेवा की है तो इसके बदले में वोट के रूप में हमें मजदूरी, मेहनताना देने का फैसला आपको करना है.
उन्होंने उम्मीद जताई कि रेल कर्मचारी इस बात को भली-भांति जानते हैं कि यूनियन हमेशा कर्मचारियों के लिए संघर्ष करती रही है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग एआईआरएफ/डबलूसीआरईयू पर आरोप/प्रत्यारोप लगाकर मनगढ़ंत बातें कर आपसे वोट मांगकर वोट खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.उनको वोट देने से क्या फायदा होगा, विचार आपको करना है.
आल इंडिया गार्ड काउंसिल पमरे ने WCREU को जीत की दी अग्रिम बधाई
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-