Railway ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव का परिणाम 12 को, पमरे में WCREU का पलड़ा भारी, फिर बनेगी नंबर वन

Railway ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव का परिणाम 12 को

प्रेषित समय :17:51:43 PM / Wed, Dec 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. भारतीय रेलवे में श्रमिक संगठनों की मान्यता के लिए गत 4, 5 व 6 दिसंबर को हुए मतदान की गिनती 12 दिसंबर गुरुवार को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी. पश्चिम मध्य रेलवे में 52 हजार से अधिक रेल कर्मचारियों ने अपने पसंद की यूनियन चुनने के लिए वोट डाला है. पमरे में एक बार फिर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) अन्य श्रमिक संगठनों से बहुत आगे बताई जा रही है और एक बार फिर नंबर वन यूनियन बनेगी.

पश्चिम मध्य रेलवे में तीनों रेल मंडल मुख्यालयों जबलपुर, कोटा व भोपाल में मतों की गिनती 12 दिसंबर की सुबह 8 बजे से एक साथ प्रारंभ होगी और इसके परिणाम शाम तक आ जाएंगे. मतगणना की तैयारियां  रेल प्रशासन ने पूरी कर ली है.

डबलूसीआरईयू ने की जश्न की तैयारी

जिस प्रकार से पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों जबलपुर, कोटा व भोपाल मंडलों से रेल कर्मचारियों का मतदान के बाद फीडबैक मिला है, उससे यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. उन्होंने पहले से ही जश्न की तैयारी कर ली है. रेल कर्मचारियों की माने तो डबलूसीआरईयू जिस प्रकार हर वक्त पूरी मुस्तैदी के साथ एक-एक कर्मचारियों की समस्याओं को हल कराने के प्रति गंभीरता से कार्य करती रही है, उसी का परिणाम है कि रेल कर्मचारियों ने अपना आशीर्वाद वोटों के रूप में यूनियन के चुनाव चिन्ह लेम्प पर वोट डालकर दिया है.

हम सेवा में विश्वास करते हैं : का. मुकेश गालव

डबलूसीआरईयू के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव कहते हैं कि हमारा संगठन ऑल इंडिया स्तर पर एआईआरएफ व जोनल स्तर पर डबलूसीआरईयू का एकमात्र उद्देश्य रेल कर्मचारियों की सेवा करना रहा है. उनके संगठन का उद्देश्य कभी भी पर्सनल नहीं रही है, बल्कि व्यापक रूप से कर्मचारियों के हितों व  उनकी समस्याओं को हल कराना रहा है. यही कारण है कि अभी तक के सभी चुनावों में रेल कर्मचारियों ने यूनियन को नंबर वन बनाया है और इस बार भी पिछले चुनावों के सभी रिकॉर्ड टूटेंगे और फिर से रेल कर्मचारियों की अपनी यूनियन नंबर वन बनेगी.

यूनियन जो वादा करती है, उसे पूरी करती है

वहीं यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला व मंडल सचिव का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि डबलूसीआरईयू जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. यही कारण है कि वह एक-एक रेल कर्मचारी के दिलों में राज करने वाला श्रमिक संगठन लगातार बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आगे यूनियन की जिम्मेदारी और अहम होने जा रही है, जो वादा हमने चुनाव के दौरान किया है, उसे हर हाल में पूरा करायेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-