रेलवे बोर्ड विजिलेंस की जबलपुर, इटारसी, भोपाल के बुकिंग आफिस में आकस्मिक जांच, इसलिए लिया एक्शन

रेलवे बोर्ड विजिलेंस की जबलपुर, इटारसी, भोपाल के बुकिंग आफिस में आकस्मिक जांच, इसलिए लिया एक्शन

प्रेषित समय :14:44:43 PM / Mon, Dec 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के इटारसी स्टेशन स्थित बुकिंग आफिस में साढ़े चार लाख रुपए के गायब होने के मामले को रेलवे बोर्ड के विजिलेंस विभाग ने भी काफी गंभीरता से लिया है. इस मामले में बोर्ड की विजिलेंस टीम पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन (हबीबगंज) पहुंची और वहां के बुकिंग आफिस, पार्सल ऑफिस आदि के रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पमरे की विजिलेंस टीम ने इटारसी स्टेशन के बुकिंग आफिस में दबिश देकर आर्थिक अनियमितताओं को उजागर किया था. जांच में साढ़े चार लाख रुपए हिसाब में कम पाये गये. जिसके बाद वाणिज्य विभाग ने सुपरवाइजर भावना राय व एक अन्य महिला बुकिंग क्लर्क को सस्पेंड कर दिया था. इस मामले की खबर रेलवे बोर्ड तक पहुंची.

दो दिनों से जांच कर रही बोर्ड की टीम

सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड से आयी विजिलेंस की टीम पमरे के जबलपुर, भोपाल, रानी कमलापति स्टेशन (हबीबगंज) पहुंची और दो दिनों से लगातार यहां के बुकिंग, पार्सल, आरक्षण कार्यालय आदि के रिकॉर्ड की जांच कर रही है. जांच में विशेषकर कितनी राशि की टिकट बेची गई, कितनी राशि जमा कराई गई, राशि में कोई अंतर तो नहीं है, इस पर खास ध्यान रखा जा रहा है. बोर्ड की टीम की जांच की खबर से वाणिज्य विभाग में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. माना जा रहा है कि इटारसी स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में लाखों रुपए कम पाने की तरह अन्य जगहों में भी कमी उजागर हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-