MP: दो ट्रकों में हुई भीषण भिड़ंत, दो की मौत, ट्रक में ही फंसे रह गए चालक-परिचालक, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

MP: दो ट्रकों में हुई भीषण भिड़ंत, दो की मौत

प्रेषित समय :19:04:31 PM / Wed, Dec 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के मंडला स्थित पदमी चौराहा के पास आज सुबह दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कालेज रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साएं लोगों ने धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. जिससे इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे.

बताया गया है कि पदमी चौराहा के समीप आज सुबह के वक्त आगे-पीछे चल रहे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. भिंड़त में पीछे वाले ट्रक के परखच्चे उड़ गए, वहीं चालक व परिचालक ट्रक के अंदर ही फंसे रह गए. राह चलते लोगों ने देखा तो निकालने की कोशिश की जब सफल नहीं हो पाए तो एसडीईआरएफ को सूचना देकर बुलाया गया. जिन्होने ट्रक में फंसे कल्याणसिंह यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ललितपुर झांसी यूपी व बलवीरसिंह 32 वर्ष को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर कल्याणसिंह को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

वहीं बलवीर सिंह की हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बलवीरसिंह की मौत हो गई. घटना को लेकर ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए जिन्होने पदमी चौराहा पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. जिनका कहना है कि लम्बे समय से हाइवे में फ्लाई ओवर निर्माण, मार्ग से अतिक्रमण हटाने और हाइवे से जुड़े मार्गों के चौड़ीकरण की मांग कर रहे  है इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

प्रदर्शन की खबर मिलते ही एसडीएम सोनल सिडाम, एसडीओपी पीयूष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर समझाइश देने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणजन लिखित स्वीकृति पर अड़े रहे. इसके बाद जब आश्वासन दिया गया कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा, फिर भी नही माने तो पुलिस व प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया तब धरना समाप्त किया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-