छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठ चार धाम की तर्ज पर विकसित होंगे, साय सरकार ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ के पांच शक्तिपीठ चार धाम की तर्ज पर विकसित होंगे

प्रेषित समय :14:49:04 PM / Fri, Dec 13th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने प्रदेश के पांच शक्तिपीठों को चार धाम की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया है. इनमें सूरजपुर जिला स्थित कुदरगढ़, सक्ती जिला स्थित चंद्रहासिनी चंद्रपुर, बिलासपुर जिला का महामाया रतनपुर, दंतेवाड़ा जिला स्थित दंतेश्वरी मंदिर और राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर शामिल हैं.

प्रदेश में पर्यटन की रफ्तार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है. उद्योग का दर्जा मिलने के बाद अब पर्यटन के क्षेत्र में स्थायी पूंजी निवेश करने पर उद्यमियों को सामान्य उद्योगों की तरह छूट और रियायतें मिलेंगी. प्रदेश में पिछले एक वर्ष में 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की निशुल्क यात्रा कराई जा चुकी है. साथ ही श्रीराम लला अयोध्या धाम दर्शन योजना में श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम और काशी विश्वनाथ धाम के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है. वहीं, प्रसादी योजना के तहत मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ का विकास किया जा रहा है.

सेंध लेक के पास विकसित होगा वेलनेस टूरिज्म

नवा रायपुर स्थित सेंध लेक के पास वेलनेस टूरिज्म विकसित करने की तैयारी है. दुनियाभर के पर्यटक यहां सूर्यास्त का दृश्य देखने के लिए आते हैं. इसके साथ ही माना तूता में 95.79 करोड़ की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण होगा.

मयाली का हुआ चयन

स्वदेश दर्शन योजना 2.0 चैलेंज बेस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर जशपुर जिले के मयाली का चयन किया गया है. पर्यटन विभाग ने प्रदेश के लगभग 140 पर्यटन स्थलों का चयन किया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-