छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ के दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता कन्हाईराम रघुवंशी ने गणेश कॉलोनी स्थित निवास पर लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, सीएसपी समेत बड़ी संख्या में आमजन मौके पर पहुंच गए. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष छिंदवाड़ा कन्हाईराम रघुवंशी ने मकान के प्रथम तल में सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली.
उनके दो बेटे हैं बड़े बेटे राकेश रघुवंशी ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला. राकेश रघुवंशी ने बताया कि आम दिनों की तरह वो मॉर्निंग वॉक पर गए थे, करीब 11 बजे सुसाइड किया. बीते कुछ दिनों से बीमारी के कारण परेशान चल रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मौजूद है. यहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का तांता लग गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-