नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके अलावा युवराज ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला साल 2019 में खेला था. युवराज आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं.
इसके अलावा युवराज ने साल 2011 के वनडे विश्व कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. वहीं अब हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर रिटायरमेंट के बाद से युवराज सिंह को बीसीसीआई कितनी पेंशन देती है.
बीसीसीआई से मिलती है इतनी पेंशन
पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए 7 साल का समय हो चुका है. बात अगर उनकी बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली पेंशन की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह को बीसीसीआई द्वारा 22,500 रुपये पेंशन के रूप में मिलते हैं. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 के बाद से युवराज को ये पेंशन मिल रही है.
291 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक
युवराज सिंह कई जगह से कमाई करते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से युवराज हर महीने लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. इसके अलावा रियल स्टेट से भी युवराज सिंह को काफी कमाई होती है. इसके अलावा स्पोर्ट्स और फिटनेस सेंटर से भी युवराज कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह की संपत्ति 291 करोड़ रुपये के आस-पास मानी जाती है.
युवराज सिंह का क्रिकेट करियर
अपने क्रिकेट करियर में युवराज सिंह ने 40 टेस्ट, 304 वनडे, 58 टेस्ट और 132 आईपीएल मैच खेले हैं. 40 टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 1900 रन बनाए थे. इसके अलावा वनडे में गेंदबाजी करते हुए 111 विकेट, बल्लेबाजी करते हुए 8701 रन बनाए थे. जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक शामिल थे. टी20 में बल्लेबाजी करते हुए 1177 रन और गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट चटकाए थे. आईपीएल में युवराज ने 2750 रन बनाए थे, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल थे. वहीं गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट हासिल किए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-