चंडीगढ़. हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान को ध्यान में रखते हुए अंबाला जिले के कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। यह प्रतिबंध 14 दिसंबर सुबह 6:00 बजे से 17 दिसंबर रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा। गृह विभाग ने यह आदेश टेलीकॉम अधिनियम, 2023 और टेलीकॉम (सेवाओं का अस्थायी निलंबन) नियम, 2024 के तहत जारी किया है। इसका उद्देश्य शांति बनाए रखना और अफवाहों के प्रसार को रोकना है।
अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और ट्विटर के जरिए भड़काऊ सामग्री और अफवाहें फैलने की आशंका थी। राज्य सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया है ताकि हिंसा और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से बचा जा सके।
प्रभावित क्षेत्र- यह आदेश अंबाला जिले के निम्नलिखित इलाकों में लागू होगा:
दंगधेड़ी, लोहगढ़, मनकपुर, ददियाना, बड़ी गैल, छोटी गैल, लहरसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सड्डोपुर, सुल्तानपुर, काकड़ू.
प्रभावित सेवाएं- मोबाइल इंटरनेट सेवाएं: 2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए और जीपीआरएस।
बल्क एसएमएस सेवाएं: बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी सेवाओं को छोड़कर।
गृह विभाग ने स्पष्ट किया कि यह कदम जन सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गृह सचिव ने कहा कि इस फैसले से वित्तीय सेवाओं और व्यक्तिगत जरूरतों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि ब्रॉडबैंड और बैंकिंग एसएमएस सेवाएं चालू रहेंगी। किसानों के दिल्ली कूच के दौरान हिंसा और उकसावे की घटनाओं की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित सार्वजनिक आक्रोश और संपत्ति को नुकसान पहुंचने की आशंका व्यक्त की थी। सरकार ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कदम उनकी सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-