पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी पिछले पांच दिनों ने तेज ठंड की चपेट में है, जिसका कारण है पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी व सर्द हवाओं का प्रभाव. अभी अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, इसके बाद थोड़ा राहत मिलने की संभावना है. आज जबलपुर सहित 18 जिलों में शीतलहर चलेगी.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो जबलपुर, मंदसौर, धार, नीमच, शाजापुर, राजगढ़, सागर, सिवनी, कटनी, शहडोल, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ व निवाड़ी में सर्द हवाएं चलेगी. इसके अलावा नरसिंहपुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा में सर्द हवा चलने के साथ शीत लहर का प्रभाव भी रहेगा. मौसम विशेषज्ञों की माने तो भोपाल में दस साल में दूसरी सबसे सर्द रात बीती है जब तापमान 3.8 डिग्री पर पहुंचा है.
इसके अलावा जबलपुर में तापमान 4.6 डिग्री, इंदौर 8.9 डिग्री, ग्वालियर 6 डिग्री व उज्जैन 9 डिग्री रहा. नौगांव, रायसेन, राजगढ़, उमरिया में तापमान 5 डिग्री से कम रहा. वहीं बैतूल, गुना, रतलाम, दमोह, खजुराहो, रीवा, टीकमगढ़, सतना में 7 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं प्रदेश में आ रही हैं. जिसके चलते ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 296 किमी प्रतिघंटा की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं. पहले यह रफ्तार 278 किमी प्रतिघंटा थी. हवा की ऊंचाई कम होने पर ठंड का असर व भी बढ़ जाएगा. उत्तरी हिस्से में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है. इस वजह से बर्फ पिघल रही है जिससे हवा में ठंडक है.
पचमढ़ी में तापमान 2 डिग्री पर पहुंचा-
वैसे तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 7 डिग्री से नीचे ही चल रहा है, लेकिन पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडा है, यहां पर बीती रात तापमान 2 डिग्री पर पहुंच गया. इसके अलावा मंडला में तीन डिग्री व बालाघाट के मलाजखंड में 2.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसके अलावा भोपाल 4 डिग्री से 3.8 पर पहुंच गया. रायसेन, उमरिया, राजगढ़, नौगांव, में 5 डिग्री से कम रहा. वहीं दमोह, खजुराहो, रीवा, टीकमगढ़, सतना, बैतूल, गुना व रतलाम में 7 डिग्री के करीब रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-