पलपल संवाददाता, जबलपुर/डिंडौरी. मध्यप्रदेश में बढ़ रहा असर अब जानलेवा साबित हो रहा है. यहां पर दो दिन में दो लोगों की ठंड के कारण मौत हो चुकी है. आज सुबह डिंडौरी बस स्टेंड में एक युवक की मौत हो गई, उसका शरीर अकड़ चुका था. हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. एक दिन पहले बैतूल के एक शॉपिंग काम्प्लेक्स के बरामदे में भी एक युवक की ठंड से मौत हुई है, उसका शरीर पर अकड़ चुका था
मध्यप्रदेश में उत्तरी हवाओं के कारण रात व दिन लगातार ठंड पड़ रही है. पूर्वी हिस्से में दिन का तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क ा है. देर रात मंडला पूरे प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पर्यटन स्थल पचमढ़ी में रात का तापमान 7.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 7.5 डिग्री, नौगांव में 8.6 डिग्री, मलाजखंड में 9.3 डिग्री व रीवा में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के बड़े शहरों पर एक नजर डाले तो जबलपुर में 9 डिग्री, भोपाल 10.2 डिग्री, इंदौर 13.2 डिग्री, ग्वालियर 10.9 डिग्री व उज्जैन में तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. भोपाल में 6 दिन के बाद पारा 10 डिग्री के ऊपर पहुंचा.
इससे पहले की छह रातों में पारा 8.8 डिग्री से 9.8 डिग्री के बीच रहा था. मौसम विशेषज्ञों की माने तो नवंबर के आखिरी सप्ताह में दिन-रात के तापमान में गिरावट आती ही है. पश्चिम-उत्तर भारत में अगले 2 से 3 दिन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है. जिससे बर्फीली हवा की रफ्तार तेज हो जाएगी और एमपी भी इसकी चपेट में आ जाएगा. पश्चिम-उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीट 260 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है. लेकिन इसकी ऊंचाई 12.6 किलोमीटर है. इस कारण प्रदेश में असर कम है. जब हवा नीचे बहेगी तो कड़ाके की ठंड होगी. पश्च्मिी विक्षोभ के कारण दिसंबर के फस्र्ट वीक में यह दौर शुरू हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व लद्दाख में बर्फबारी हो रही है. इस वजह से जेट स्ट्रीम हवाओं की रफ्तार ज्यादा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-