दिल्ली से सऊदी अरब जा रही इंडिगो फ्लाइट की पाकिस्तान में आपात लैंडिंग, मेडिकल इमरजेंसी के चलते फैसला

दिल्ली से सऊदी अरब जा रही इंडिगो फ्लाइट की पाकिस्तान में आपात लैंडिंग

प्रेषित समय :14:08:44 PM / Sat, Dec 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कराची. शनिवार को नई दिल्ली से सऊदी अरब के जेद्दा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट की पाकिस्तान के कराची में आपात लैंडिंग कराई गई. मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची स्थित जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट की आपात लैंडिंग हुई.

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण से जुड़े लोगों ने बताया कि विमान ने नई दिल्ली से सऊदी अरब के जेद्दा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन जब विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में था, तभी विमान में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई.

मानवीय आधार पर कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने दी लैंडिंग की इजाजत

यात्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए विमान के पायलट ने कराची एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और उन्हें बताया कि ऑक्सीजन देने के बाद भी यात्री की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा है. जिसके बाद कराची एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को मानवीय आधार पर लैंडिंग की अनुमति दे दी. इस दौरान एयरपोर्ट एक मेडिकल इमरजेंसी टीम मौजूद रही, जिसने विमान की आपात लैंडिंग के तुरंत बाद यात्री का इलाज शुरू कर दिया. इसके बाद विमान की आपात स्थिति में कराची में ही लैंडिंग कराई गई. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस यात्री की तबीयत बिगड़ी उनकी उम्र 55 साल है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाज मिलने के बाद जब यात्री की तबीयत में सुधार हुआ तो उसके बाद विमान ने कराची एयरपोर्ट से वापस नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-