MP : धार CMHO 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अगले साल रिटायर्ड होने वाले है

MP : धार CMHO 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अगले साल रिटायर्ड होने वाले है

प्रेषित समय :19:12:22 PM / Sun, Dec 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, इंदौर. MP के धार में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डाक्टर सुधीर मोदी को इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. CMHO डाक्टर मोदी अगले साल रिटायर्ड होने वाले है, इससे पहले वे एक निजी अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए.

                                 इस संबंध में लोकायुक्त टीम के अधिकारियों का कहना है कि धार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  (CMHO) के पद पर पदस्थ डाक्टर सुधीर मोदी ने श्याम हास्पिटल धार के प्रबंध संचालक आशीष चौहान से अस्पताल के संबंध में आई शिकायत का निराकरण करने के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. जिसकी शिकायत आशीष चौहान ने लोकायुक्त एसपी से की. इसके बाद आशीष चौहान आज CMHO के धार स्थित आवास पहुंचा. जहां पर आशीष ने जैसे ही सीएमएचओ सुधीर मोदी को 25 हजार रुपए की रिश्वत दी, तभी लोकायुक्त DSP अनिरुद्ध वाधिया सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही  CMHO  डाक्टर सुधीर मोदी बोले कि उनके साथ धोखा किया गया है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि 64 वर्षीय डाक्टर सुधीर मोदी अगले साल रिटायर्ड होने वाले है, इससे पहले वे रिश्वत के मामले में लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-