पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने देर रात एक यात्री से जांच के दौरान 26 लाख की विदेशी करेंसी पकड़ी है. एक इंदौर से शारजाह के लिए रवाना होने वाला था. इससे पहले कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ लिया. यात्री के पास से पांच देशों के विदेशी नोट पकड़े है, जिनके संबंध में अब अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है.
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट शनिवार को रात 12 बजे के लगभग इंदौर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली थी.ती है. इससे पहले जांच के दौरान जब यात्री का बैग एक्स-रे मशीन से गुजरा तो अधिकारियों को संदेह हुआ, जिसपर अधिकारियों ने उसके बैग की जांच की तो उसमें छिपे हुए नोट मिले. 26 लाख की विदेशी करेंसी को अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 व विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है.
इसके साथ ही सीमा शुल्क विभाग की टीम ने यात्री से पूछताछ शुरु कर दी है. अधिकारियों द्वारा इस बात की जानने की कोशिश की जा रही है कि इतनी अधिक विदेशी मुद्रा कहां से लाया है और कहां पहुंचाना था. अधिकारिक सूत्रों के अनुसार यात्री के पास से अमेरिकी डॉलर 8000, न्यूजीलैंड डॉलर 500 , पाउंड 60 , रियाल 40 व यूरो 19665 मिले है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-