पुणे. संस्कृती स्कूल वाघोली शाखा में आयोजित 30 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में 4 वर्षीय अभिराम मिश्रा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा और ऊर्जा का प्रदर्शन किया, लेकिन इस छोटे से धावक ने अपनी तेज गति और दृढ़ संकल्प से सभी का दिल जीत लिया
.अभिराम ने न केवल अपनी उम्र के बच्चों को बल्कि बड़े बच्चों को भी पीछे छोड़ते हुए यह पदक जीता. स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर अभिराम को बधाई दी और कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह भी कहा कि अभिराम की मेहनत और समर्पण सभी के लिए प्रेरणादायक है.
अभिराम के माता-पिता, अंकुर मिश्रा और समीक्षा मिश्रा, ने भी अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि उन्हें अपने बच्चे पर गर्व है. उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और कोच का धन्यवाद किया जिन्होंने अभिराम को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया.
इस स्वर्ण पदक के साथ, अभिराम न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक प्रेरणा बन गया है. हम उम्मीद करते हैं कि अभिराम भविष्य में भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करता रहेगा. अभिराम मिश्रा की इस शानदार उपलब्धि के लिए इष्ट, मित्रों व परिजनो ने ढेर सारी बधाइयां प्रेषित की हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-