अतुल सुभाष सुसाइड मामला- पत्नी गुरुग्राम से, सास, पत्नी का भाई प्रयागराज से अरेस्ट, 14 दिन की हिरासत में जेल भेजा

अतुल सुभाष सुसाइड मामला- पत्नी गुरुग्राम से, सास, पत्नी का भाई प्रयागराज से अरेस्ट, 14 दिन की हिरासत में जेल भेजा

प्रेषित समय :17:31:12 PM / Sun, Dec 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जौनपुर. एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में शनिवार को पत्नी निकिता, सास निशा और पत्नी के भाई अनुराग को गिरफ्तार कर लिया गया. बेंगलुरु पुलिस ने यह कार्रवाई की.

डीसीपी शिवाकुमार ने कहा- सास और साले को प्रयागराज से, जबकि पत्नी को गुरुग्राम से गिरफ्तार करके बेंगलुरु लाया गया. रविवार सुबह कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अतुल ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु के फ्लैट में सुसाइड कर लिया था. आत्महत्या से पहले उसने 1.20 घंटे का वीडियो बनाया. इसमें पत्नी निकिता और उनकी फैमिली पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. बेंगलुरु में पत्नी निकिता, सास निशा, साले अनुराग और चाचा ससुर सुशील सिंघानिया पर स्नढ्ढक्र दर्ज की गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-