छत्तीसगढ़ : कांकेर में नक्सली हमला, BSF जवान घायल, अमित शाह के दौरे से पहले दहशत

छत्तीसगढ़ : कांकेर में नक्सली हमला, BSF जवान घायल, अमित शाह के दौरे से पहले दहशत

प्रेषित समय :13:43:23 PM / Sun, Dec 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कांकेर. रविवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया, जब उसकी टीम उसे निष्क्रिय करने की कोशिश कर रही थी.

कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि यह विस्फोट सुबह करीब 9.30 बजे हेतरकासा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास हुआ, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक टीम क्षेत्र में दबदबे वाले अभियान पर निकली थी.

आईईडी निष्क्रिय के दौरान हुआ विस्फोट

उन्होंने बताया कि गश्त के दौरान बीएसएफ की टीम ने माओवादियों द्वारा लगाए गए एक आईईडी का पता लगाया. उन्होंने बताया कि जब आईईडी को निष्क्रिय किया जा रहा था, तब यह विस्फोट हो गया, जिससे बीएसएफ जवान बी ईश्वर राव के हाथ और चेहरे पर मामूली चोटें आईं. एसपी ने बताया कि घायल जवान का प्रारंभिक उपचार किया गया और आगे की चिकित्सा के लिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है.

अमित शाह का दो दिवसीय दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर करीब 1.30 बजे रायपुर पहुंचेगे. वह रायपुर और बस्तर जिलों में कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-