WCREU : देश के 13 रेल जोनों में लाल झंडा बना है नंबर वन, का. मुकेश गालव ने कहा- बोर्ड स्तर पर करायेंगे कर्मचारियों के कार्य

WCREU : देश के 13 रेल जोनों में लाल झंडा बना है नंबर वन, का. मुकेश गालव ने कहा- बोर्ड स्तर पर करायेंगे कर्मचारियों के कार्य

प्रेषित समय :18:45:58 PM / Sun, Dec 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के तत्वाधान में यूनियन की मान्यता चुनाव पश्चात पहली बार कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की विशेष बैठक उमरावमल पुरोहित सभागार कोटा जं. पर आयोजित की गई. इस मौके पर यूनियन महामंत्री ने सभी उपस्थित रेल कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि वे चुनाव परिणाम से निराश नहीं हों, हमारे लाल झंडे का संगठन (एआईआरएफ) देश भर में 17 रेल जोनों में से 13 में प्रथम स्थान हासिल किया है. रेल कर्मचारियों के काम हम रेलवे  बोर्ड स्तर पर करायेेंगे.

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि कोटा मंडल के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक शॉर्ट नोटिस में आयोजित की गई जिसमें तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, हिण्डौन, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, लाखेरी, छबड़ा, बांरा, बूंदी, माण्डलगढ़, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट तथा कोटा प्रॉपर एवं कोटा वर्कशॉप से सैंकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें. इस विशेष बैठक में भाग लेने के लिये कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था. वो अपने नेता का सुनने के लिये कार्यकर्ताओ की भीड़ से खचाखच भरे हुये उमरावमल पुरोहित सभागार में घंटों खड़े रहे.

 

डबलूसीआरईयू को समर्थन देने वाले कर्मचारियों का आभार, निराश नहीं हों

खचाखच भरे हॉल में महामंत्री मुकेश गालव ने संबोधित करते हुये कहा कि लाल झंडे का संगठन ऑल इण्डिया के 13 जोनों में जीतकर प्रथम स्थान पर रहे इसलिये कार्यकर्ताओं को निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. जबलपुर जोन में भी हमारा संगठन द्वितीय स्थान पर रहा है और हमें मत व समर्थन देने वाले रेलकर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उनको इसी ऊर्जा और विश्वास के साथ कार्य करके दिखाना है, उनको किसी भी बात की कमी लाल झंडे की यूनियन के द्वारा नहीं रहने दी जायेगी. यदि कोई कार्य जोन लेवल पर नहीं होता है तो उसे रेलवे बोर्ड स्तर पर कराया जायेगा. कार्यकर्ता उल्लास और जोश के साथ अपने नेता का और संगठन की गगनभेदी नारे लगाते हुए उत्साहवर्धक माहौल बनाये हुए थे. कॉमरेड मुकेश गालव ने संबोधन के पश्चात कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमने मान्यता चुनाव के परिणामों को लेकर कई भावनात्मक क्षणों का अनुभव किया है. यह सच है कि हार एक कठिन अनुभव होती है, लेकिन यह भी सच है कि हर हार हमें नई सीख और मजबूती के साथ आगे बढ़ने का अवसर देती है. हमने इस चुनाव में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम किया. यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की, हर कर्मचारी तक पहुंचने का प्रयास किया और संगठन की आवाज को मजबूती से उठाया. यह हार आपके समर्पण और प्रयासों को कम नहीं कर सकती. संघर्ष की राह में ठोकरें आती हैं, लेकिन यह हमें रुकने के लिए नहीं, बल्कि और अधिक मजबूत होकर खड़े होने के लिए प्रेरित करती हैं.

इस बैठक को एआईआरएफ की जोनल सेक्रेट्री चम्पा वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, सहायक महामंत्री नरेश मालव, ने संबोधित कर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने किया और अन्त में मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा ने उपस्थित हुये कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-